न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। थाना देवबंद पुलिस ने नाबालिग बच्चे के साथ कुकर्म का प्रयास करने वाले 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
गौरतलब रहे कि 29 जून को वादी ने थाने पर तहरीर देकर उसके नाबालिग पुत्र के साथ आरोपी इकराम उर्फ हाण्डा पुत्र छज्जू निवासी मौ. किला कस्बा व थाना देवबन्द द्वारा कुकर्म का प्रयास करने के संबंध में थाना देवबंद पर धारा 377/511 भादवि व धारा 9ड/10 पोक्सो अधिनियम पंजीकृत कराया था। थाना देवबंद के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आज मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त इकराम उर्फ हाण्डा पुत्र छज्जू को शास्त्री चौक देवबंद से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकडे गए आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो