न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर, तेजाब पिलाने वाले एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
गौरतलब रहे कि 26 अप्रैल को वादी ने आरोपी वासिब द्वारा उसकी नाबालिग बहन के साथ बलात्कार करने व जहर खाकर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने तथा तेजाब पिलाने के सम्बन्ध में थाना कुतुबशेर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये थे, जिसके क्रम में थाना कुतुबशेर प्रभारी निरीक्षक सुनील नागर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के पर मुकदमें में वांछित अभियुक्त वासिब पुत्र शमीम निवासी छावडा कालोनी मानकमऊ थाना कुतुबशेर को मानकमऊ बस अड्डे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त का चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो