न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। राष्ट्रीय स्तर की 48वीं पंजा कुश्ती प्रतियोगिता में जनपद से 15 प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन कर 6 मैडल जीते। आज पदक विजेताओं का जनपद आगमन पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी समेत खेल प्रशंसकों ने जोरदार स्वागत किया।
गौरतलब रहे कि राष्ट्रीय स्तर 48वीं पंजा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन मुंबई में 28 से 30 जून को कराया गया। प्रतियोगता का अयोजन भूपेंद्र सिंह बॉलीवुड अभिनेता की अगुवाई में किया। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 70 प्रतिभागियों ने अंतरिक्ष सैनी के नेतृत्व में प्रतिभाग किया। पंजा कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम में सहारनपुर जिलें से 15 प्रतिभागियों ने जोर आजमाइश की और प्रतिभागियों ने 6 मैडल जीते। जिसमें दीपांशु व शिवेन चौधरी ने स्वर्ण पदक, यश मैनी व प्रशांत ने रजत पदक और विशु यादव, दीपक ने अपने अपने कैटेगरी में कांस्य पदक जीते। प्रतियोगिता में शिवेंद्र चौधरी ने चैंपियन ऑफ चांपियन यूथ कैटेगरी मे खिताब अपने नाम किया। आज पदक विजेता टीम के जनपद में लौटने पर बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में स्वागत किया गया। सभी पदक विजेताओं को क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने सम्मानित किया। इस मौके पर जिला आर्म रेसलिंग एसोसिएशन से अध्यक्ष अमित चौधरी, सचिव मोहित शर्मा, वरिष्ठ खेल शिक्षक, शिक्षा प्रकोष्ठ संयोजक भाजपा रविन्द्र शर्मा मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो