न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। मण्डी कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर पेशी से फरार हुए बदमाश वसीम उर्फ जोन माडल के घर की कुर्की कर ली। इस दौरान पुलिस ने वसीम के घर में रखे गए सामान को पिकअप में भरकर कोतवाली में जमा करा दिया।
गौरतलब है कि मण्डी कोतवाली पुलिस ने बेहट रोड पर हत्या के मामले मंे नामजद आरोपी वसीम उर्फ जोन माडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दीवानी न्यायालय में विगत् 3 जून को वसीम उर्फ जोन माडल को पेशी के लिए लाया गया था, जहां वह पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि पुलिस अभिरक्षा से फरार होने के संबंध में अभियुक्त वसीम उर्फ जोन माडल के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में भी मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इस मामले में कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने वसीम उर्फ जोन माडल को फरार होने में सहयोग करने वाले दो आरोपियांे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उन्होंने बताया कि हत्या के मामले में विद्वान न्यायाधीश द्वारा मण्डी कोतवाली को धारा 83 के अंतर्गत आदेश भेजा गया था, जिसके अनुपालन में मण्डी कोतवली पुलिस ने थाना जनकपुरी क्षेत्र में स्थित अभियुक्त वसीम उर्फ जोन माडल के घर जाकर उसके सामान की कुर्की कर ली। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही अभियुक्त वसीम उर्फ जोन माडल को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो