न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
बंध्याकरण श्वानों को एंटी रेबीज की बूस्टर डोज दें: नगरायुक्त
नगरायुक्त ने किया एबीसी सेंटर का निरीक्षण
सहारनपुर। नगरायुक्त संजय चौहान ने आज शाकुंभरी विहार, बेहट रोड स्थित एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने श्वान आप्रेशन थियेटर, डॉग कैनाल और दवाओं का स्टॉक देखने के अलावा डॉग पकड़ने और छोड़ने की जानकारी ली। उन्होंने सेंटर को और प्रभावी बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
नगरायुक्त संजय चौहान ने आज दोपहर एबीसी सेंटर का निरीक्षण करते हुए दवाओं का स्टॉक रजिस्टर, प्रतिदिन डॉग पकड़ने का विवरण रजिस्टर, एंटी रेबीज दवाओं का स्टॉक, डॉग कैनाल और आप्रेशन थियेटर देखने के अलावा श्वान को पकड़े जाने के बाद उन्हें रखने के स्थान का भी निरीक्षण किया। नगरायुक्त ने श्वान आप्रेशन कार्य कर रही एजेंसी के चिकित्सक डॉ. प्रवेश आलम से पूछा कि बंध्याकरण किये गए श्वान को एंटी रेबीज देने का कार्य किया जा रहा है या नहीं तथा बंध्याकरण किये जा रहे श्वान को सिंगल डोज दी जा रही या बूस्टर डोज? इस पर डॉ. प्रवेश आलम ने बताया कि बंध्याकरण किये गए श्वानों को एंटी रेबीज की सिंगल डोज दी जा रही है। नगरायुक्त ने डबल डोज देने का सुझाव दिया।
नगरायुक्त संजय चौहान द्वारा पूछे जाने पर निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ. ंसंदीप मिश्रा ने बताया कि श्वान बंध्याकरण का कार्य भोपाल की एक एजेंसी द्वारा किया जा रहा है। पहले दूसरी एजेंसी कार्य कर रही थी। एजेंसी बदलने के बाद श्वान आप्रेशन में तेजी आयी है। पहले 20-22 आप्रेशन हर रोज किये जा रहे थे, अब 40-45 आप्रेशन हर रोज किये जा रहे हैं। अब तक करीब साढे़ दस हजार श्वान का आप्रेशन किया जा चुका है। डॉ.संदीप ने बताया कि श्वान ऑर्गन की गणना व निस्तारण के लिए अपर नगरायुक्त प्रथम राजेश यादव की अध्यक्षता में चार सदस्यीय टीम बनायी गयी है। उन्होंने नगरायुक्त को बताया कि श्वान पकड़ने के लिए सेंटर के पास दो गाड़ियां है जिनमें से एक गाड़ी कम्पलेंड पर तथा दूसरी गाड़ी रेगुलर अभियान पर भेजी जा रही है। निरीक्षण के दौरान अपर नगरायुक्त मृत्यंुजय, सहायक नगरायुक्त शिवराज सिंह व नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. आर सी गुप्ता आदि शामिल रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)