न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। श्री साईं सिद्ध पीठ मंदिर का 21वां वार्षिकोत्सव श्री साईं बाबा की पालकी शोभायात्रा निकालकर बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया।
बेहट रोड स्थित श्री सांई सिद्धपीठ मंदिर में प्रातः बाबा का मंगल स्नान कर बाबा को सुंदर वस्त्रों से सुसज्जित किया गया। उसके पश्चात बाबा की सुंदर पालकी सजाई गई। बाबा की पालकी का पूजन संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि महापौर डॉ.अजय सिंह, विनीत कर्णवाल, पार्षद मयंक गर्ग व चौधरी वीर सिंह सिंधु द्वारा किया गया। पंडित आनंद मिश्रा ने नारियल तोड़कर एवं रणसिंघे की मधुर धुन पर बाबा की पालकी की शुरुआत की गयी। ढोल की थाप पर श्रद्धालुओं ने झूमते नाचते गाते हुए बाबा की भव्य पालकी यात्रा मंदिर प्रांगण में निकाली गयी। सभी श्रद्धालुओं द्वारा बाबा की पालकी को कंधा दिया गया। इस दौरान श्री साईं स्किल डेवलपमेंट सेंटर में कंप्यूटर एवं सिलाई सीख रहे बच्चों द्वारा किए गए कार्यों की प्रदर्शनी लगाई गई तथा सिलाई कटाई एवं मेहंदी डिजाइन का प्रशिक्षण हासिल करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस दौरान विनीत कर्णवाल, श्रीमती अलका कर्णवाल, मानसी कश्यप, निशु शर्मा, ठाकुर अनिरुद्ध राणा, ठाकुर टोनी सिंह, चनिक अरोड़ा राकेश सिंह, सुनील गोयल, ललित अग्रवाल, अजय जैन, अनिल गंभीर, जेपी बंसल, कमल कतियाल, रोहित कतियाल आदि मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो