
न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मौहल्ला जोड़ कंुआ में चार माह पूर्व हुयी उज्जवल शर्मा की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार व सर्वसमाज के लोगों ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान से मुलाकात कर आरोपियों की गिरफ्तारी न किए जाने पर रोष व्यक्त किया तथा एसएसपी से अविलम्ब नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी कराये जाने की मांग की।
नगर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत राधा विहार कॉलोनी निवासी महाराज सिंह कॉलेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन शर्मा ने सर्वसमाज के लोगों के साथ पुलिस लाइन पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान से मुलाकात की। इस दौरान अर्जुन शर्मा ने एसएसपी को बताया कि विगत् 29 फरवरी को उसके भतीजे उज्जवल शर्मा की हत्या मोनिका गर्ग व अन्य व्यक्तियों द्वारा कर दी गयी थी तथा उज्जवल शर्मा का शव मोनिका के घर से ही बरामद हुआ था, जिसके संबंध में उसके भाई द्वारा नगर कोतवाली में मोनिका गर्ग व अन्य लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया था। उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के चार माह बीतने के बावजूद भी अभी तक नामजद आरोपियांे को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने एसएसपी से नामजद आरोपियो को अविलम्ब गिरफ्तार किए जाने की मांग की। इस दौरान डॉ.अजय कुमार शर्मा, महेश पंडित, अनिल शर्मा, अतुल पराशर, अंकित गुर्जर, राजीव शर्मा, शेखर राणा, विक्रम राणा एडवोकेट, पंकज चौहान, सतीश कुमार शर्मा, राहुल शर्मा, अनिल त्यागी, अरूण बख्शी, गौरव तिवारी, सूर्यकांत आदि मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो