
न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। थाना फतेहपुर पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को दबोचकर रिक्शा चालक के साथ हुयी लूट का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि 27 जून को वादी पुत्र जीत सिंह निवासी फरकपुर नवादा थाना फतेहपुर की तहरीर पर अनुज उर्फ घोसी पुत्र सुभाष निवासी मुसैल थाना फतेहपुर व उसके तीन अन्य अज्ञात साथियों के खिलाफ वादी की जेब से एक हजार रूपये व मोबाइल छीनने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि आज उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार सागवान के नेतृत्व में रामकली मैमोरियल स्कूल के पास से एक वांछित आरोपी अनुज उर्फ घोसी को गिरफ्तार कर उसक कब्जे से 520 रूपये की नगदी बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो