
न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
ज्वैलर्स स्वामी के कर्मचारियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर झूठी लूट की घटना को दिया था अंजाम
सहारनपुर। डायमण्ड ज्वैलरी लूटकांड का थाना नागल, स्वाट व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने संयुक्त खुलासा कर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। ज्वैलर्स स्वामी के कर्मचारियों ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की झूठी घटना का षडयंत्र रचा था। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 50 हजार की नगदी, घटना में प्रयुक्त बाईक व अवैध असलाह बरामद किया है। एसएसपी ने लूट की घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 50 हजार रूपये का ईनाम देने की घोषणा की।
पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों के समक्ष डायमण्ड ज्वैलरी लूटकांड का खुलासा करते हुए एसएसपी रोहित सजवान ने बताया कि प्रियांक अग्रवाल पुत्र प्रदीप अग्रवाल निवासी हरनाम दास रोड थाना सिविल लाइन जिला मेरठ ने सूचना दी थी कि उसकी दुकान पर काम करने वाले सेल्समैन सत्यम शर्मा व तरूण सैनी उसकी गाड़ी से अंबाला, सहारनपुर के अलावा अन्य शहरों में भी दुकान से ज्वैलरी व ज्वैलरी के सैम्पल लेकर जाते है। उन्हांेने बताया कि विगत् 1 जुलाई को भी सत्यम शर्मा व तरूण सैनी ज्वैलरी लेकर अम्बाला सहारनपुर गए थे। बीती रात्रि सत्यम शर्मा ने किसी राहगीर के फोन से सूचना दी थी कि वह सहारनपुर शहर से मेरठ के लिए चले थे, जब वह नागल के समीप पहुंचे, तो अचानक तीन बदमाशों ने उनकी गाड़ी के सामने अपनी मोटर साइकिल लगा दी और गाड़ी के शीशे तोडकर उन्हें असलाहांे की बटो से पीटकर घायल कर दिया तथा हाथों को बांधकर उनके मोबाइल, 50 हजार रूपये, सैम्पल ज्वैलरी व गोल्ड ज्वैलरी लूटकर ले गये। प्रियांक अग्रवाल की तहरीर पर थाना नागल पर धारा 316(5) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि थाना नागल प्रभारी ज्ञानेश्वर बौद्ध, स्वाट टीम प्रभारी संजीव कुमार यादव, सर्विलांस सेल प्रभारी जावेद खान, उपनिरीक्षक असगर अली व सचिन त्यागी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटना का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों डंपी उर्फ हिमांशु पुत्र चन्द्रशेखर व प्रिंस पुत्र करण सिंह निवासीगण मौ.बेरीपुरी थाना टीपी नगर जिला मेरठ, कंवरपाल उर्फ मामा पुत्र गंगादास निवासी सक्कोवाली गली कस्बा व थाना मुरादनगर, जिला गाजियाबाद, सत्यम शर्मा पुत्र रविदत्त निवासी भगवती चक्की वाली गली थाना ब्रहमपुर जिला मेरठ, तरूण सैनी पुत्र मुकेश सैनी निवासी रेठानी जिला मेरठ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से गबन की गयी सभी ज्वैलरी, 50 हजार रूपये की नगदी, घटना मंे प्रयुक्त एक बाईक, एक अवैध देशी पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस बरामद कर लिये। एसएसपी श्री सजवान ने बताया कि पूछताछ के दौरान दबोचे गये आरोपियों तरूण सैनी व सत्यम शर्मा ने बताया कि वह एक जुलाई को प्रियांक अग्रवाल की गाड़ी से मेरठ से निकले थे। सहारनपुर, हरिद्वार व यमुनानगर होते हुए 3 जुलाई को वह अंबाला पहुंच गये थे, जहां 4 जुलाई को सत्यम शर्मा का साला डंपी उर्फ हिमांशु व उसके दोस्त प्रिंस व कंवरपाल उर्फ मामा भी सुबह ही अम्बाला में होटल पर पहंुच गये थे। हम दोनों ही इन लोगों से मेरठ में ही घटना के संबंध में बातचीत हो गयी थी तथा योजना के अनुसार डंपी उर्फ हिमांशु ज्वैलरी व 50 हजार रूपये से भरा बैग लेकर किराये की टैक्सी से मेरठ चला गया था तथा हम चारो प्रियांक अग्रवाल की गाड़ी से घटना स्थल पर पहुंचे थे, जहां कंवरपाल उर्फ मामा ने अपने पास ली हुयी पिस्टल से सत्यम शर्मा व तरूण के सिर मंे बट से चोट मारी थी तथा मेरे व तरूण के रस्सी से हाथ बांधकर हम दोनों के मोबाइल ईंट से तोड़ दिये थे। घटना के काफी देर बाद हमने अपने हाथ पैर खोलकर सड़क पर पहुंचकर एक राहगीर से उसका मोबाइल मांगकर अपने मालिक प्रियांक व डायल 112 को सूचना दी थी। एसएसपी श्री सजवान ने बताया कि सभी आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया गया है। एसएसपी रोहित सजवान ने लूट की घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को भी 50 हजार रूपये का ईनाम देने की घोषणा की।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो