न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। कोतवाली नकुड़ पुलिस ने दहेज हत्या में वांछित पिता-पुत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसके अलावा दहेज हत्या की एक अन्य घटना मंे शामिल एक महिला को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार रवि कुमार पुत्र मोहकम सिंह निवासी गांव भैरमऊ थाना नकुड़ की तहरीर पर आज नकुड़ कोतवाली में वादी की बहन श्रीमती मोनी देवी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने व उसकी हत्या कर देने के संबंध मंे मांगेराम पुत्र मोल्हड़, श्रीमती मुन्नी पत्नी मांगेराम, सचिन, रोहित व बिरम पुत्रगण मांगेराम व मीनाक्षी पत्नी रोहित निवासीगण कैण्डल थाना नकुड़ के खिलाफ धारा 85/80(2) बीएनएस व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि उनके व उपनिरीक्षक राकेश राठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कस्बा अम्बेहटा स्थित जिंदा हसन के बाग के पास से दो नामजद आरोपियों मांगेराम व सचिन को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी श्री गौतम ने बताया कि इसके अलावा विगत् 24 अप्रैल को वादी राजबीर सिंह पुत्र सीताराम निवासी गांव डकरावर कला थाना रामपुर मनिहारान की लिखित तहरीर पर वादी की पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या कर देने के संबंध में थाना नकुड़ पर श्रीमती पूनम पत्नी प्रदीप कुमार, रेणूका पुत्र प्रदीप कुमार व प्रभात पुत्र प्रदीप कुमार निवासीगण बान्दुखेड़ी थाना नकुड़ के खिलाफ धारा 498ए/304बी आईपीसी व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पूर्व में ही आरोपी प्रभात को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आज उनके व उपनिरीक्षक राकेश शर्मा व महिला उपनिरीक्षक कमलेश उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बान्दुखेड़ी चौराहे के पास से नामजद महिला आरोपी श्रीमती पूनम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो