न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। गंगोह कोतवाली क्षेत्र में तेंदुए का आतंक लगातार बढता जा रहा है। अभी गांव टिडौली में घर में घुसकर घायल बच्चे के जख्म भरे भी नही थे कि तेंदुएं ने गांव सांगाठेडा के एक घर पर धावा बोल दिया। संयोगवश घरवालों के शोर मचाने पर तेंदुआ दीवार फांदकर भाग निकला। अब तेंदुए की तलाश में वनविभाग की टीम जुटी है, मगर उसका अतापता नही लग सका है। अलबता पदचिन्ह अवश्य दिखाई दियें। इससे पूर्व गांव बोडपुर में भी तेंदुआ देखा जा चुका है।
बृहस्पतिवार की रात लगभग 10 बजे गांव सांगाठेड़ा के अंतिम छोर पर तनवीर पुत्र अख्तर का मकान है जिसके बराबर मे खेत है। रात में अचानक मकान की दिवार को फांद कर तेंदुआ इनके घर मे घुस गया, शोर सुनकर परिवार के लोग बाहर, निकले और शोर मचाया जिससे तेंदुआ डरकर भाग गया। भयभीत ग्रामीणों ने तेंदुए के डर से रात जागकर काटी। जानकारी मिलने पर सुबह ही पीड़ित परिवार से मिलकर भाजपा नेता योगेश रोहिला ने वन क्षेत्राधिकारी नकुड़ व कोतवाल को घटना से अवगत कराया और टीम भेंजने की बात कही। इसके बाद वन क्षेत्राधिकारी नकुड राकेश कुमार शर्मा, वन दरोगा कमल कुमार सक्सेना वन रक्षक सदा अली ने घटनास्थल का मुआयना कर तेंदुए के पद चिन्हो की वीडियोग्राफी ओर फोटो ग्राफी की। उन्होंने गांव के लोगो को सावधान रहने व खेतो में अकेले न जाने और बच्चों बूढ़ो ओर पशुओं की सुरक्षा की सलाह दी।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो