न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
मात्र दो बीघा जमीन के लालच में हत्यारा बन गया चाचा
सहारनपुर। गंगोह कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मात्र दो बीघा जमीन को पाने की चाह में चाचा ने रिश्तों को तार-तार करके रख दिया। अब सगे भतीजे की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में चाचा के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिसके आधार पर पुलिस हत्यारे चाचा की तलाश में लगातार दबिशें दे रही है।
कुलदीप जेहरा की हत्या के आरोप में सगे भाई संजय पुत्र कृपाल ने अपने सगे चाचा किरण पाल उर्फ बबली के खिलाफ हत्या की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके अनुसार कोतवाली अन्तर्गत गांव जेहरा में चाचा किरण पाल उर्फ बबली व स्वर्गीय कृपाल सिंह की पत्नी के नाम दादइलाही जमीन का बंटवारा हो गया था, जिसके बाद चाचा ने नींव की खुदाई शुरु करदी थी। मगर चाचा की निगाह मृतक कुलदीप पुत्र कृपाल की लोनमुक्त दो बीघा जमीन पर थी। वह चाहता था कि कुलदीप जमीन की अदला बदली करलें। जिसके लिए कुलदीप तैयार नही था। जिसके चलते गुरुवार को फंदपुरी में बिजलीघर पर तैनात संविदाकर्मी कुलदीप सायं को घर लौटा, तो सहारनपुर में प्रापटी डीलर का कार्य करने वाले चाचा किरनपाल उर्फ बबली ने जमीन की अदला बदली की बात कही, मगर कुलदीप ने इंकार कर दिया। जिसपर गुस्सायें चाचा ने छाती से सटाकर गोली मारकर कुलदीप की हत्या कर डाली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर किरण पाल उर्फ बबली के खिलाफ हत्या की नामजद रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने उसकी तलाश में पुलिस पार्टियों को रवाना कर दिया है। मगर अभी तक उसका कोई सुराग नही लग सका है।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो