न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
परिजनांे व ग्रामीणों ने विद्युत अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगा किया प्रदर्शन
सहारनपुर। थाना नकुड़ क्षेत्रान्तर्गत गांव कैण्डल के जंगल से पशुओं के लिए चारा लेकर लौटी रही एक महिला की एचटी लाईन की चपेट मंे आकर दर्दनाक मौत हो गयी। मौत से गुस्साएं परिजनों व ग्रामीणों विद्युत अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को रखकर प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस व विद्युत विभाग के अधिकारियों ने उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
जनकारी के अनुसार कैण्डल निवासी 40 वर्षीय गीता पत्नी रजनीश दोपहर के समय खेत से पशुओं के लिए चारा देकर लौट रही थी। इसी दौरान वह खेतों से गुजर रही एचटी लाईन की चपेट में आ गयी। जबकि उसके साथ चल रही 13 वर्षीय बालिका बाल-बाल बच गई। बालिका द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों मौके पर पहुंचे, तब तक गीता की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर नकुड कोतवाली प्रभारी धमैद्र गौतम व अबेहटा चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह भड़ाना मौके पर पहुंचे और विद्यत विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया। मृतका के परिजनों का आरोप था कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण महिला की मौत हुयी है। क्योंकि कई बार शिकायत के बावजूद भी विद्युत विभाग द्वारा खेतों में बिजली के लटके हुए तारो को ठीक नहीं कराया गया हैं। उन्होंने मुआवजे की मांग करते हुए मृतका के शव को नहीं उठाने दिया। पुलिस ने मृतका के परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के परिजनों ने विद्युत विभाग के एसडीओ और जेई पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो