न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। थाना गागलहेड़ी क्षेत्रान्तर्गत गांव कैलाशपुर में पिकअप व बाईक की टककर में बाईक सवार दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना जनकपुरी क्षेत्रान्तर्गत चकहरेटी निवासी नागर व जेल चुंगी निवासी अर्जुन पुत्र जयंत अपनी बाईक पर सवार होकर देहरादून रोड पर जा रहे थे। बताया जाता है कि जैसे ही वह कैलाशपुर बिजलीघर के पास पहुंचे, तो तभी एक पिकअप ने उनकी बाईक में टक्कर मार दी, जिसमें नागर व अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना होते ही चालक पिकअप को लेकर फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मंे भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुयी है।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो