न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। आईआईए के नवनियुक्त चैप्टर चेयरमैन अनूप खन्ना ने स.हरजीत सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ऋषभ अग्रवाल को महासचिव व अनुज कुमार जैन को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया है।
प्रताप मार्केट स्थित आईआईए चैप्टर कार्यालय पर आयोजित बैठक में नवनियुक्त चैप्टर चेयरमैन अनूप खन्ना ने अपनी टीम का गठन करते हुए स.हरजीत सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ऋषभ अग्रवाल को महासचिव व अनुज कुमार जैन को कोषाध्यक्ष, चिराग सुनेजा को सह-सचिव व यूथ विंग कन्वीनर तथा शिवम गोयल को यूपीसीडा औद्योगिक क्षेत्र का कन्वीनर नियुक्त करने की घोषणा की। बैठक को संबोधित करते हुए चैप्टर चेयरमैन अनूप खन्ना ने कहा कि वह अपनी पूरी निष्ठा व योग्यता के अनुसार एमएसएमई को आगे बढ़ाने का हर संभव प्रयास करेंगे। नवनियुक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष स.हरजीत सिंह ने कहा कि हमें संगठन को और अधिक शक्तिशाली बनाने के लिए अपनी मेम्बरशिप ग्रोथ पर विशेष ध्यान देना होगा, तभी हम शासन व प्रशासन में अपनी बात प्रभावी ढंग से रखकर समस्याओं का निस्तारण कराने में कामयाब होंगे। नवनियुक्त महासचिव ऋषभ अग्रवाल ने कहा कि इस वर्ष संस्था के सदस्यों के ज्ञानवर्धन के लिए अधिक से अधिक एमएसएमई उद्योग से सम्बन्धित कार्यशालाएं की जायेगी, ताकि उद्यमी सदस्यों को लाभ मिल सकें। बैठक को पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी सुनेजा, मंडलीय अध्यक्ष राजेश सपरा, आरके धवन, केएल अरोडा ने भी संबोधित किया। बैठक में दर्शन कुमार गुप्ता, गौरव चोपडा, राजेश गुप्ता, नवीन ठक्कर, अरविन्द खन्ना, विनय दहुजा, सुरेन्द्र मोहन कालडा, मनोज जैन, अविनाश अरोडा, अब्बू बकर सिद्धकी, नौशाद अली, राजीव धारिया आदि उपस्थित रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो