न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। विभिन्न जनसमस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारी आज नगरायुक्त संजय चौहान से मिले और उन्हें सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए समस्याआंे का निस्तारण किए जाने की मांग की।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल से जुडे व्यापारी प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र भूषण गुप्ता व महानगर अध्यक्ष मुकुन्द मनोहर गोयल के नेतृत्व में एकत्र होकर निगम कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने नगरायुक्त को सौंपे ज्ञापन मंे बताया कि निगम द्वारा पावं धोई नदी के उपर शिवालिक बैंक के सामने व नगर कोतवाली के सामनें पुल बनाये गये है, इन पुलों की ऊचाई अधिक होने के चलते पांवधोई नदी के बराकर वाली सड़कों पर जाम लगा रहता है। उन्होंने समस्या का समाधान कराने की मांग की। इसके अलावा प्रतिनिधि मण्डल ने चमन पैलेस से डा.धवन नर्सिंग होम तक दुकानों के सामनें इंटरलाकिंग टाईल्स लगाने, नगर निगम द्वारा हकीकत नगर में दुकानों के सामनें बने नालों की सफाई के दौरान निकले कूड़े को उठवाने की भी मांग की। प्रतिनिधिमण्डल में इजी.अजय शर्मा, महानगर कोषाध्यक्ष साहिल गाबा, महानगर उपाध्यक्ष संजय मोहन गुप्ता, प्रवीण गाबा, गौरव अग्रवाल, अंकित जैन, अतुल गुप्ता, गौरव गुप्ता, प्रभात गोयल, दीपक रुहेजा, प्रवीन गुप्ता, आलोक मित्तल आदि शामिल रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो