न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। भीषण गर्मी को देखते आज दीवानी कचहरी में अधिवक्ता कृष्ण दत्त शर्मा के नेतृत्व में छबील लगाकर लोगों को मीठा शरबत पिलाया गया। लांेगो ने ठंडा पानी पीकर गर्मी से निजात पाई।
आज दीवानी कचहरी मे कृष्ण दत्त शर्मा एडवोकेट चैम्बर न.14 के नेतृत्व मे छबील लगाकर ठंडे मीठे पानी का वितरण किया गया। जिसमे लोंगो ने ठंडा पानी पीकर गर्मी के इस मौसम मे अपनी प्यास बुझाई। कृष्ण दत्त शर्मा एडवोकेट ने बताया कि भीषण की गर्मी को देखेते हुए छबील लगाई गई है। जिससे गर्मी के चलते अधिवक्ता व लोग पानी पीकर अपनी प्यास को बुझा सकंे। उन्होने कहा कि चिलचिलाती गर्मी मे हम सबको आगे आकर छबील लगाकर जल सेवा करनी चाहिये और भीषण गर्मी के इस मौसम मे जितना हो सकंे अपने आप को व परिवार के लोगो को बचाना चाहिए। इस अवसर पर राव महताब अली एडवोकेट, मौ.सलीम, उपासना सेठ, जावेद, प्रीतम एडवोकेट, विष्णुदत्त शर्मा आदि को सहयोग रहा।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)