न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
02 दिनों के अंदर भौतिक निरीक्षण कर बाढ से बचाव के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए
सिंचाई विभाग एवं नगर निगम समन्वय स्थापित कर अपने दायित्वों का भली प्रकार से करें निर्वहन
सहारनपुर। ढमोला नदी में संभावित बाढ से बचाव के दृष्टिगत सिल्ट सफाई एवं पैचिंग कार्य के संबंध में महापौर डॉ0 अजय सिंह, विधायक नगर राजीव गुम्बर, जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं नगर आयुक्त संजय चौहान ने संयुक्त रूप से सिंचाई विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में महापौर डॉ0 अजय सिंह ने कहा कि नदी में बाढ की समस्या के निस्तारण हेतु स्थाई रूप से समाधान तलाशने के साथ-साथ वर्तमान में बरसात के दृष्टिगत आमजन को होने वाली समस्या से बचाव के लिए शीघ्रता से अस्थाई समाधान किया जाए।
विधायक राजीव गुम्बर ने कहा कि आने वाले दिनों में बाढ से बचाव के लिए त्वरित स्तर पर कार्यवाही करने की आवश्यकता है। इसके साथ-साथ स्थाई समाधान के लिए संबंधित विभाग द्वारा स्थाई हल निकालने के लिए कार्यवाही की जाए।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि सिंचाई विभाग एवं नगर निगम अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए आमजन की समस्या के त्वरित समाधान के लिए 02 दिन के अंदर भौतिक निरीक्षण कर आवश्यक कार्य को यथाशीघ्र किया जाना सुनिश्चित करें। इसके लिए संयुक्त रूप से कार्ययोजना बनाई जाए। इसी के साथ स्थाई समाधान के लिए सर्वे कर 15 दिन के अंदर डीपीआर तैयार कर संबंधित विभाग को समन्वय करते हुए पंहुचाया जाना सुनिश्चित किया जाए।
नगर आयुक्त संजय चौहान द्वारा सौंपे गये कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने के लिए आश्वस्त किया गया। उन्होने कहा कि सिंचाई विभाग को आमजन की समस्या के निस्तारण के लिए पूर्ण रूप से सहयोग किया जाएगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार सहित सिंचाई एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो