न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। जिला न्यायालय, सहारनपुर में नव स्थापित फायर फाइटिंग एवं फायर अलार्म सिस्टम का ई-लोकार्पण न्यायमूर्ति आलोक माथुर, प्रशासनिक न्यायाधीश, सेशन डिवीजन, सहारनपुर के द्वारा किया गया, जिसमें बबीता रानी, जिला न्यायाधीश सहारनपुर, अम्बर रावत, पीठासीन अधिकारी, एम०ए०सी०टी, निशान्त त्यागी, सचिव, बार एसोसिएशन, ब्रिजेश कुमार शर्मा, अध्यक्ष इन्फ्रा० उपसमिति/अपर जिला जज प्रथम, ओमप्रकाश, अधिशासी अभियंता, यांत्रिक खण्ड लो०नि०वि० तथा अन्य न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन प्रियंका वर्मा, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-तृतीय द्वारा किया गया । कार्यक्रम में अम्बर रावत, द्वारा फायर फाइटिंग सिस्टम की महत्ता एवं न्यायालय में पत्रावलियों की सुरक्षा पर प्रकाश डाला गया ।
सचिव बार एसोसिएशन द्वारा उनके उद्बोधन में जिला न्यायालय तथा बार एसोसिएशन की आपसी सामंजस्यता को प्रतिबिंबित किया गया और इस प्रोजेक्ट के सफलतापूर्वक स्थापना पर धन्यवाद दिया गया । अधिशासी अभियंता, ओम प्रकाश द्वारा फायर फाइटिंग एवं फायर अलार्म सिस्टम के तकनीकी पक्षों, मुख्य उपकरणों तथा विशेषताओं के बारें में अवगत कराया गया । जिला न्यायाधीश द्वारा न्यायमूर्ति का परियोजना के सम्पन्न कराने में दिये गये मार्गदर्शन हेतु उनका धन्यवाद किया गया एवं उक्त परियोजना के महत्व और आवश्यकता के बारे में संक्षिप्त में बताया गया । न्यायमूर्ति द्वारा जिला न्यायालय सहारनपुर में स्थापित उक्त परियोजना का ई-लोकार्पण किया गया, तथा परियोजना के उद्देश्य और लक्ष्य को स्पष्ट किया गया । माननीय न्यायमूर्ति द्वारा कार्यदायी संस्था को उनके कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा उक्त स्थापित प्रणाली का समय- समय पर मॉक ड्रिल व उचित रख-रखाव पर बल दिया गया, जिससे अग्निशमन प्रणाली सुचारु रुप से प्रभावशाली बनी रहे । ब्रिजेश कुमार शर्मा, अध्यक्ष इन्फ्रा० उपसमिति/अपर जिला जज- प्रथम द्वारा न्यायमूर्ति को उनके द्वारा फायर फाइटिंग एवं अलार्म सिस्टम की स्थापना हेतु कुशल निर्देशन प्रदान करने तथा ई-लोकार्पण हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया । न्यायमूर्ति द्वारा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो