न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। दि कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को लेकर आज चुनाव आयुक्तों के समक्ष दो पक्षो ने अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किये गये। नामांकन पत्रो की वापसी 06 जून को दोपहर 12 बजे तक होगी तत्पश्चात उम्मीदवारो की अंतिम सूची का प्रकाशन तथा 12 जून को मतदान होगा।
दि कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के संबध मे मुख्य चुनाव आयुक्त ठा.सौराज सिंह, चुनाव आयुक्त अजय त्यागी, चुनाव आयुक्त रणधीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्षिक चुनाव के लिए नामांकन पत्र प्रस्तुत किये गये। जिसमें एक पक्ष की ओर से अध्यक्ष पद के लिये ऋषिपाल सिंह, महासचिव पद के लिये विपीन कुमार मौर्य, कोषाध्यक्ष पद के लिये सुनील कुमार व अन्य 17 पदो के लिए अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किये जिसमे गोकरण दत्त शर्मा, रणवीर सिहं राठौर, जितेन्द्र सिहं पुण्डीर, अरविन्द कुमार सैनी, अशोक कुमार शर्मा, अनिल कुमार, अम्बरीश अग्रवाल व अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहें वही दूसरे पक्ष की ओर से अध्यक्ष के लिये संजीव कुमार, महासचिव पद के लिये सरौत्तन सिहं, कोषाध्यक्ष पद के लिये दीपाली वर्मा व अन्य 17 पदो के लिये अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किये जिसमे ठा.राज सिंह, राजकुमार वर्मा, हरपाल सिहं, विवेक शर्मा, रितेश यादव, धर्मवीर सिहं पुण्डीर, महेश चन्द गुप्ता आदि अधिवक्ता उपस्थित रहें। सभी नामांकन पत्र वैध पाये गये। नामांकन पत्रो की वापसी 06 जून को दोपहर 12 बजे तक होगी तत्पश्चात उम्मीदवारो की अंतिम सूची का प्रकाशन तथा 12 जून को मतदान होगा।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)