
न्याय परिक्रमा न्यूज़ हरियाणा
हरित वसुंधरा आधार समिति ने ग्रामीणों के साथ मिलकर किया पौधरोपण
प्रधानमंत्री के आह्वान पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान में लिया हिस्सा
नारनौल, (अच्छेलाल), पिछले लंबे समय से पर्यावरण संरक्षण के कार्य में जुटी नारनौल की हरित वसुंधरा आधार समिति ने प्रधानमंत्री के “एक पेड़ मां के नाम” अभियान में शामिल होते होते हुए शनिवार को पटीकरा गांव में पर्यावरण संरक्षण अभियान चलाया। समिति के सदस्यों ने पटीकरा गांव के शमशान में विभिन्न प्रजाति के 51 पौधे रोपित किए।
इस पौधारोपण अभियान की शुरुआत आठ नंबर वार्ड के पार्षद योगेश यादव ने पहला पौधा लगाकर की। इसके बाद हरित वसुंधरा आधार समिति के सदस्यों ने कई घंटों मेहनत करके 51 पौधे लगाए।
श्मशान में लगाए गए इन पौधों की निरंतर देखरेख की जिम्मेदारी पटीकरा के बाबा निहालचंद सेवा ग्रुप ने ली है। ग्रुप के स्वयं सेवकों ने कहा कि वे इन पौधों के पेड़ बनने तक इनकी देखरेख करेंगे।
पौधरोपण अभियान के दौरान हरित वसुंधरा आधार समिति के सदस्यों का उत्साहवर्धन करने के लिए पटीकरा गांव के प्रबुद्ध एवं समाज सेवकों ने संस्था को आर्थिक सहयोग भी दिया।
पटीकरा निवासी योगेश यादव, रमेश यादव एवं सतीश तंवर ने क्रमशः 1100, 500 एवं 500 रुपए आर्थिक सहयोग दिया। टीम हरित वसुंधरा के पदाधिकारी जयदयाल ने बताया कि समिति अब तक 5500 पौधे लगाकर उनको पेड़ बना चुकी है।
ब्यूरों रिपोर्टः कुमार योगेश /अच्छेलाल (हरियाणा)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो