न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
हत्यारोपी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, खोखा कारतूस बरामद
सहारनपुर। थाना गंगोह पुलिस ने जमीनी विवाद को लेकर अपने सगे भतीजे को गोली मारकर मौत के घाट उतारने वाले हत्यारोपी उसके चाचा गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने हत्यारोपी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व खोखा कारतूस बरामद कर जेल भेज दिया है।
पुलिस लाइन के सभागार मंे पत्रकारों के समक्ष हत्या की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने बताया कि गत ्दिवस थाना गंगोह क्षेत्र के गांव जेहरा निवासी संजय पुत्र कृपाल सिंह ने अपने सगे चाचा किरण पाल उर्फ बबली के खिलाफ अपने भाई कुलदीप की हत्या के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कराया था। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि आज गंगोह कोतवाली पुलिस ने कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह, एसएसआई संजय शर्मा के नेतृत्व मंे नामजद आरोपी किरण पाल उर्फ बबली को गांव बुढनपुर के बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या मंे प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर व खोखा कारतूस बरामद कर लिया। एसपी ग्रामीण श्री जैन ने बताया कि पूछताछ में आरोपी किरणपाल ने बताया कि उनके बीच जमीन का बंटवारा हो गया था तथा वह मकान की नींव भर रहा था। इसी दौरान डयूटी से लौटते ही कुलदीप ने नींव को लेकर बहस शुरु कर दी थी और धमकी दी थी कि आज के बाद गांव में दिखाई दिया तो जान से मार दूंगाा। जिस पर उसने गुस्से में आकर तमंचा निकालकर कुलदीप की छाती पर फायर झोंक दिया था। जिससे कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गयी थी, जिसके बाद वह फरार हो गया था। पुलिस ने हत्यारोपी चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो