न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति के चेयरमैन भारत कर्णवाल ने बताया कि भगवान श्री जगन्नाथ की भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी। उन्होंने बताया कि 12, 13 एवं 14 जुलाई को श्री जगन्नाथ कथा का आयोजन इस्कॉन मंदिर जनता रोड पर होगा, जिसमें प्रमुख रूप से 12 जुलाई को विश्व प्रसिद्ध अमोघ लीला प्रभु द्वारा अलौकिक कथा की जायेगी।
चेयरमैन भारत कर्णवाल आज यहां पत्रकारांे को भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा निकाले जाने के संबंध में जानकारी दे रहे थे। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से यात्रा में सम्मिलित होकर भगवान श्री जगन्नाथ का आशीर्वाद लेने का आह्वान किया। समिति अध्यक्ष संजय कर्णवाल ने बताया कि इस वर्ष भी भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा 15 जुलाई को दोपहर 2 बजे भगत सिंह चौक से चलेगी। यात्रा में वृन्दावन, दिल्ली, मेरठ, गाजियाबाद से पधारे भक्तों द्वारा भगवान श्री जगन्नाथ का कीर्तन किया जायेगा, जिसमंे मंडली भव्य रथ को लेकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए घंटाघर पर पहुंचेगी, जहां श्रद्धालुओं द्वारा छप्पन भोग प्रसाद व कोर्ट रोड पर महाआरती का आयोजन किया जायेगा। जिसके बाद हरि मंदिर पर रथ यात्रा को विश्राम दिया जायेगा। रम्मी धवन ने बताया कि 15 जुलाई को दोपहर 11.30 बजे भगवान श्री जगन्नाथ, बलराम जी और बहन सुभद्रा जी के साथ अग्रवाल धर्मशाला में विराजमान होंगे, जहां पर भगवान जी को छप्पन भोग का प्रसाद लगाया जायेगा। उन्होंने सभी नगरवासियों से अपने-अपने घरों से भगवान जी के लिए अपने हाथों द्वारा प्रसाद बनाये जाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि रथ यात्रा में भक्तों द्वारा भजन कीर्तन होगा। संजीव शर्मा ने बताया कि भगवान जी को रथ पर लेकर चलने का समय 2.00 बजे होगा। इस अवसर पर संजीव शर्मा, संजीव कर्णवाल, प्रवेश धवन, मुकेश मेहता, ललित पोपली, शेखर कर्णवाल, आशीष महाजन, हितेश गर्ग, मुकेश सेठी, तीरथ दास मेहता, अंश कर्णवाल, नितेश कर्णवाल, अंकित कर्णवाल, ऋषि कर्णवाल, विशाल कर्णवाल, नितिन कर्णवाल, अंकुश कर्णवाल संजय पंडित, किशन लाल, सांतनु सूर्यवंशी, सुनील कुमार सैनी, सतीश बर्मन आदि उपस्थित रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो