न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। कोतवाली गंगोह पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा कर तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े आरोपियों के कब्जे से चोरी के 19,300 रुपये बरामद किये है। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
गौरतलब रहे कि 03 जुलाई को फरमान पुत्र कामिल निवासी ग्राम हमजागढ़ थाना गंगोह ने थाने पर लिखित तहरीर देकर बताया कि वह पीएनबी बैंक गंगोह से पैसे निकालकर अपने घर जा रहा था। रास्ते में वह मेडिकल स्टोर पर रूका तथा पैसो का थैला मोटर साईकिल पर लटका दिया। जिसके बाद अज्ञात चोरो ने उसकी बाईक से पैसे चोरी कर लिये। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। कोतवाली गंगोह प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल अमित कुमार व मोनू कुमार ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मुबारिक पुत्र मतलूब, शहजाद पुत्र ताहिर व मोनू उर्फ अंकित पुत्र धर्मराज निवासीगण ग्राम ताताहेडी थाना गंगोह को विद्यार्थी तिराहे के पास गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 19300 रुपये बरामद कर लिये। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया अभियुक्त मुबारिक थाना गंगोह का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम तीनो ने मिलकर रामबाग कालोनी से 03 जुलाई को बाईक पर लटका थैला चोरी किया था, जिसमें पचास हजार रुपये, आधार कार्ड, मिले थे। जिन रुपयो को हमने आपस में बाट लिया कुछ पैसे हमने अपने मौज मस्ती में खर्च कर दिये थे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो