न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने चोरी के मामले में वांछित चल रहे 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी किये गये लोहे के 2 जंगले बरामद हुए है। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि विगत् 06 जुलाई को वादी यशवीर सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम हरचन्द पुर थाना मंगलौर जिला हरिद्वार उत्तराखंड ने अभियुक्त सूफियान, अभिषेक व मोन्टी के खिलाफ ग्राम भजडू मे निर्माणाधीन पम्प हाउस की दीवार से लोहे के जंगले चोरी करने के सम्बन्ध में थाना रामपुर मनिहारान पर मुकदमा पंजीकृत कराया था। श्री शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 03 वांछित अभियुक्त सूफियान पुत्र शफीक निवासी मौ. पीरबनी कस्बा व थाना रामपुर मनिहारान व अभिषेक पुत्र गजेन्द्र निवासी ग्राम लण्डौरा गुर्जर थाना रामपुर मनिहारान को जंगल ग्राम नवादा भजदू से व मोन्टी पुत्र परमेश निवासी ग्राम लण्डौरा गुर्जर थाना रामपुर मनिहारान को लण्ढौरा गुर्जर रजवाहे की पटरी से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त मोन्टी के कब्जे से 02 लोहे के जंगले बरामद हुए। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ मंे बताया कि वह नशे के आदि है और अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए जंगले चोरी किए थे। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो