न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। अंतराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के पदाधिकारियों ने आईवीएफ के स्थापना दिवस पर तुलसी के पौधों का वितरण किया और महाराजा अग्रसैन की आरती कर पुष्पांजलि अर्पित की।
रेलवे स्टेशन स्थित महाराजा अग्रसैन चौक पर आईवीएफ के पदाधिकारी एकत्रित हुए और महाराजा अग्रसैन की आरती कर पुष्पांजलि अर्पित की। आईवीएफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार जुलाई व अगस्त माह में सदस्यता का विशेष अभियान चलाया जायेगा, जिसमें सहारनपुर से लगभग 1000 सदस्य बनाये जायेंगे। इस दौरान लगभग 300 सदस्य बन चुके हैं। आईवीएफ द्वारा प्रत्येक महीने के पहले रविवार को आरती व पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसमें सभी वैश्य बंधुओ को हिस्सा लेना चाहिए। मुख्य अतिथि डॉक्टर एसके अग्रवाल ने समाज की एकता पर बल दिया तथा सभी को एकजुट होकर समाज को मजबूत बनाने का आह्वान किया। आईवीएफ के महामंत्री पंकज गुप्ता के जन्मदिन के अवसर पर सभी सदस्यों ने बधाई दी। वाईके गुप्ता व एनपी सिंगल ने पौधों का वितरण किया। इस दौरान बृजमोहन सिंगल, डीके बंसल, विनोद गुप्ता, निलेश गुप्ता, अखिलेश मित्तल, रमेश बंसल, नरेश गुप्ता, रजनीश अग्रवाल, कन्हैयालाल अग्रवाल, पल्लव गर्ग, राजकुमार गुप्ता, विकास बंसल, केके गर्ग, सुभाष बंसल, देवेंद्र गुप्ता, अमित गुप्ता, अरविंद गुप्ता, सुशील गर्ग, अवधेश मित्तल, अजय सिंघल, प्रमोद लोहिया, जयप्रकाश गुप्ता, श्याम बिहारी मित्तल, एकांश अग्रवाल, अमित अग्रवाल, कन्हैया सिंगल, अनिल गुप्ता आदि मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो