सहारनपुर। एसडीसीए से मान्यता प्राप्त स्वर्गीय प्रेमवती देवी मेमोरियल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मैच में शामली क्रिकेट एकेडमी ने नकुड के रेनबो क्रिकेट एकेडमी को 132 रनों से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की। 112 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेलने वाले कार्तिक चिकारा को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
सोमवार को मल्हीपुर रोड स्थित नालंदा वर्ल्ड स्कूल के मैदान पर आयोजित स्वर्गीय प्रेमवती देवी मेमोरियल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मैच शामली क्रिकेट एकेडमी और नकुड की रेनबो क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए शामली ने 40 ओवर में 278 रन बनाए। शामली की ओर से कार्तिक चिकारा ने 112 और वेदांश भार्गव ने 54 रनों का योगदान दिया। रेनबो की तरफ़ से गेंदबाजी करते हुए अर्णव चौधरी ने चार और आर्यवीर त्यागी ने दो विकेट लिए। 278 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेनबो क्रिकेट एकेडमी 25 ओवर में 146 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह शामली ने 132 रन से जीत हासिल कर ली। शामली के रोहित, आदि और शिवम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट लिए। रेनबो की तरफ़ से आर्यवीर त्यागी ने 56 रनों का भी योगदान दिया। मैच के अंपायर वंशपाल और वैभव पवार रहे। बेहतरीन शतकीय पारी खेलने वाले कार्तिक चिकारा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। आयोजन में नालंदा वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर सुभाष चौधरी, डायरेक्टर मुकुल चौधरी, प्रिंसीपल आशुतोष मिश्रा, कांग्रेस नेता विक्की पूजना, आयोजन समिति सचिव विक्रांत चौधरी विक्की, एसडीसीए मीडिया प्रभारी सैयद मशकूर, आमिर कुरैशी, राकेश टंडन, सचिन सैनी, अक्षय चौहान, ऋषि चौधरी, अनुज मदनुकी प्रधान, जितेंद्र चौधरी, श्रीकांत चौधरी, रमन तोमर, नीरज कुमार, सुमित कुमार आदि का सहयोग रहा।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो