सहारनपुर। लघु उद्योग भारती की बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उद्यमियों को दोहरे टैक्स से मुक्ति देने पर उद्यमियों ने इसे दीपावली का उपहार बताते हुए अपनी खुशी जाहिर की।
लघु उद्योग भारती के कार्यालय पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष अनुपम गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा औद्योगिक आस्थानो की स्थापना की जाती है एवं उसमें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं, जिसके लिए प्राधिकरण द्वारा उस औद्योगिक स्थान के उद्यमियों से डेवलपमेंट एवं मेंटेनेंस चार्ज लिया जाता हैं। परंतु जो भी औद्योगिक आस्थान जिस भी संबंधित नगर निगम अथवा जिला पंचायत के क्षेत्र में स्थित है, उस नगर निगम अथवा जिला पंचायत द्वारा भी उद्यमियों से डेवलपमेंट एवं मेंटेनेंस के रूप में हाउस टैक्स व विकास शुल्क लिया जा रहा था। उन्होंने बताया कि सहारनपुर में भी पिलखनी औद्योगिक स्थान के उद्यमियों से उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण एवं जिला पंचायत दोनों द्वारा दोहरा विकास शुल्क लिया जा रहा था, जिसके लिए काफी समय से लघु उद्योग भारती द्वारा इस मुद्दे को जिला, मंडल एवं प्रदेश स्तरीय उद्योग बन्धु में उठाया जा रहा था और उत्तर प्रदेश सरकार से एक औद्योगिक क्षेत्र के लिए एक ही विकास प्राधिकरण द्वारा विकास शुल्क लिए जाने की मांग की जा रही थी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक शासनादेश जारी कर उत्तर प्रदेश के सभी औद्योगिक आस्थानों को नगर निकाय व जिला पंचायत की परिधि से बाहर निकाल दिया गया है। जिसके चलते अब उद्यमियों को दोहरे टैक्स से मुक्ति मिलेगी। बैठक मंे जिला अध्यक्ष वरुण अग्रवाल, जिला महामंत्री राजीव चानना, मंडल कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा, संगठन मंत्री शौर्य जैन, संचित सागर, दिनेश माहेश्वरी, दुष्यंत सैनी, इंजी.अजय शर्मा, सुशील सडाना, देवेंद्र बंसल, राजीव आनंद, आदेश बिंदल, विपुल गर्ग, मनोज गोयल, विशाल नागपाल, अक्षय जैन, बृजेश प्रजापति, मनोज बंसल, आशुतोष कुच्छल, मोहित गुप्ता, अनुज माहेश्वरी, मयंक अग्रवाल, राजीव सचदेवा, अमित धीमान, विकास मित्तल, अनुज अग्रवाल, संदीप गांधी, विपुल जैन, रवि वैश्य, राधेश्याम गुप्ता आदि उद्यमी शामिल रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो