
न्याय परिक्रमा, चंडीगढ़, ब्यूरो चीफ अच्छेलाल,
गीता जयंती व अयोध्या में भगवान राम मंदिर के प्रथम स्थापना दिवस समारोहों के बारे में हुई चर्चा
आज हिंदू पर्व महासभा, चण्डीगढ़ की बैठक श्री प्राचीन शिव खेड़ा मंदिर, सेक्टर 28-डी में हुई जिसमें शहर के सभी मंदिरों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में संस्था के अध्यक्ष बीपी अरोड़ा एवं महासचिव कमलेश चंद्र सूरी ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर चर्चा करते हुए कहा कि बांग्लादेश में कट्टरपंथियों का हिंदुओं पर अत्याचार थमने का नाम ही नहीं ले रहा। इस्कॉन मंदिर के चिन्मय प्रभु को गिरफ्तार करना एवं मंदिरों के अकाउंटस को फ्रीज करना एक निंदनीय कार्य है। वहां पर एक विशेष समुदाय द्वारा अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार किए जाने की सूचनाएं पाकर यहां पर हिंदुओं मे बहुत रोष एवं चिंता का माहौल है।
सभा में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने एक विशेष समुदाय द्वारा हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की कड़ी आलोचना की।
कमलेश चंद्र सूरी ने सभा में बताया कि भारत सरकार को बांग्लादेश में संपर्क बनाकर हिंदुओं के जान-माल की सुरक्षा को लेकर कड़े से कड़े कदम उठाने चाहिए। सूरी ने कहा हिंदुओं को इस समय एकजुट, संगठित एवं सशक्त होने की आवश्यकता है।
इस बैठक में बीपी अरोड़ा एवं कमलेश चंद्र सूरी ने बताया कि गीता जयंती का पावन पर्व 11 दिसंबर को बड़े धूमधाम से शहर के सभी मंदिरों में मनाया जाएगा तथा अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का प्रथम स्थापना दिवस 11 जनवरी 2025 को मनाया जा रहा है। उस दिन शहर के मंदिरों में आयोजन के बारे में सभा में विचार विमर्श किया गया। सूरी ने सभा को बताया कि शहर के सभी मंदिर दिवाली की तरह सजेंगे। मंदिरों में सुबह हवन किया जाएगा। 2 घंटे के लिए मंदिरों में संकीर्तन होगा। शहर के सभी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए एक जैसा प्रसाद वितरित करेंगे। विशाल दीपदान का कार्यक्रम भी होगा। इसके अलावा 11 जनवरी 2025 को अपने-अपने घरों में दीपमाला करने का भी आग्रह किया गया। हिंदू पर्व महासभा की तरफ से एक सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। सभी मंदिरों के सहयोग से एक विशाल और भव्य कार्यक्रम सेक्टर 40 के रामलीला ग्राउंड में 16 जनवरी 2025 को किया जाएगा जिसमें भजन सम्राट कन्हैया मित्तल अपने मुखारविंद से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भजनों के भक्ति रस से अमृत वर्षा करेंगे।
बैठक में हिंदू पर्व महासभा के सभी सदस्य रमेश मल्होत्रा, मुख्य संरक्षक, वाईके सरना, वरिष्ठ उप प्रधान, लक्ष्मी नारायण सिंगला, अजय कौशिक, राम धन अग्रवाल, रतनलाल, अरुणेश अग्रवाल, बीडी कालरा, कर्नल धर्मवीर, एलसी बजाज, पदम चंद राय, राजेंद्र गुप्ता, अनुज कुमार सहगल, प्रेम शमी, पंकज गुप्ता उपस्थित रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः अच्छेलाल (चंडीगढ)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो