
न्याय परिक्रमा, मुक्तसर, पंजाब, ब्यूरो चीफ अच्छेलाल,
पंजाब होर्स शो के अधीन चंडीगढ़ पोलो क्लब ने शनिवार को माघी मेले में पोलो मैचों को शुभारंभ किया। खराब मौसम के कारण पहले दिन केवल एक मैच होने के बावजूद इस आयोजन में खिलाड़ियों, घुड़सवारी प्रेमियों और दर्शकों की ओर व्यापक रुचि देखने को मिली।
इस दो दिवसीय आयोजन में तीन टीमें भाग ले रही हैं जो कि इस क्षेत्र में पोलो की भावना को उजागर कर रही है। कर्नल तरसेम वड़ैच की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में चंडीगढ़ पोलो क्लब (सीपीसी) 2-1 से विजयी रहा। पहले चक्कर (राउंड) के शुरुआती तीन मिनट में 15 वर्षीय अरमान वडिंग द्वारा किये गये शानदार गोल ने सीपीसी को बढ़त दिलाई। सीपीसी का यह जश्न देर नहीं चला जब चक्कर के पांचवें मिनट में कर्नल वड़ैच ने गोल दाग स्कोरलाईन पहले राउंड तक 1-1 पर बराबर की। दूसरे चक्कर में दर्शकों के व्यापक उत्साह के बीच दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल दिखाया। निर्णायक क्षण खेल के अंतिम मिनट में आया जब दिलप्रीत सिंह सिद्धू ने शानदार बैकहेंड शाट लगाकर सीपीसी को 2-1 से जीत दिलाई।
इससे पूर्व, मैच का उद्घाटन श्री मुक्सतर साहिब के एसएसपी तुषार गुप्ता ने पंजाब होर्स शो के अध्यक्ष सरबीरेन्द्र सिंह सिद्धू, पोलो के स्थानीय दिग्गज खिलाड़ी राहुल सिद्धू और अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों समेत मेला आयोजकों की मौजूदगी में किया। गुप्ता में अपने संबोधन में क्षेत्र में पोलो कल्चर को पुनर्जीवित करने और बढ़ावा देने के लिये आयोजकों के प्रयासों की सरहना की। उन्होंनें पंजाब की घुड़सवारी विरासत का जश्न मनाने और युवाओं को इस प्रतिष्ठित खेल में रुचि लेने के लिये प्रेरित करने में ऐसी पहलों के महत्व पर जोर दिया। पोलो मैचों का आयोजन रविवार को भी जारी रहेगा जिसमेें प्रवेश निशुल्क है।
ब्यूरों रिपोर्टः अच्छेलाल (चंडीगढ)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो