
मेरठ।भाकियू का प्रयागराज महाकुंभ चिंतन शिविर आयोजित पिछले 38 वर्ष से हो रहा हे जोकि इस वर्ष भी हो रहा जिसमें किसान अपनी समस्याओं का चिंतन करते हे और आगमी 6 महा की रणनीति रूपरेखा तैयार करते हे मेरठ जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों किसान प्रयागराज पहुंचे हे संगम रेल अपने निर्धारित समय से दो घंटे लेट पहुंची जिससे कार्यकर्ताओं को बेहद परेशानी उठनी पड़ी मेरठ इकाई ने प्रयागराज में डेरा जमा लिए हे और अबकी बार भी गत वर्ष की भांति मेरठ इकाई में दो हजार किसानों के खाने का भंडारे की व्यवस्था करी हे और भंडारा शुरू कर दिया हे। प्रयागराज में जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि हम सब किसानों की समस्याओं को लेकर एकजुट किसान समस्याओं को लेकर संघर्षरत हे प्रयागराज में तीन दिन मेरठ के कार्यकर्ता दो हजार किसानों को रोज लंगर खिलाएंगे और किसानों की सेवा करेंगे । इसी दौरान चौधरी राकेश टिकैत जी ने मेरठ जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी एवं समस्त कार्यकारणी का उत्साहवर्धन करते हुए बेहतर ओर शानदार कार्य बताते हुए तारीफ की इस दौरान चौधरी राकेश टिकैत जी ने किसान समस्याओं के प्रति एकजुट रहकर संघर्षरत रहने का आव्हान किया ओर कल 17 जनवरी को आगामी कार्यकमों की समीक्षा बैठक करने का आव्हान किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी,हर्ष चहल , सुरेंद्र, ऋषिपाल, राजकुमार , महेंद्र, हरेंद्र, प्रिंस, मोनू, देशपाल, मोनू, सत्येंद्र, बबलू, हरेंद्र,बिट्टू आदि सैकड़ों कार्यकर्ता समस्त कार्यकारणी मौजूद रही ।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो