
सहारनपुर,नानौता में विधायक किरत सिंह की उपस्तिथि में 76 व गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण के कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया,जिसमे राष्ट्रिय भक्तो द्वारा तिरंगा यात्रा भी धूमधाम तरीके से निकली गई,
नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन रूमाना अफजाल खान द्वारा समस्त सभासदों एंव कर्मचारियों की उपस्तिथि में ध्वजारोहण राष्ट्रिय गान के साथ धूमधाम तरीके से किया गया,इस दौरान चेयरमैन पति अफजाल खान द्वारा नगर में विशाल तिरंगा यात्रा भी निकाली गई जिसका शुभारम्भ भाजपा विधायक किरत सिंह ने रिबन काटकर किया,नगर पंचायत द्वारा कार्यालय से निकाली गई तिरंगा यात्रा नगर के मुख्य चोंक चोहरहो से होकर वापस शांतिपूर्ण तरीके से नगर पंचायत कार्यालय पहुंची,इस दौरान विधायक किरत सिंह एंव भाजपा नेता अफजाल खान ने सभी देशवासियों को एकता व भाईचारे के साथ जीवन व्यापन करने का सन्देश दिया कहा महापर्व के इस अवसर पर हम सब शोगान्ध ले कि हम किसी भी सूरत में देश के भाईचारे को कोई नुक्सान नहीं होने देंगे,इस दौरान जिला उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह,पूर्व सभासद अमजद खान,पूर्व वाईश चेयरमैन सलीम कुरैशी,सभासद दानिश मलिक,सभासद राजपाल,सभासद फराज सिद्दीकी,शमशेर खान,नसीम सिद्दीकी,मज़हर सिद्दीकी,मोलाना असद,सलमान मालिक,राशिद खान,आदि उपस्तिथि रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो