
सहारनपुर। थाना फतेहपुर पुलिस ने एक शातिर चोर को दबोचकर उसके कब्जे से फर्जी नम्बर प्लेट लगी एक बाईक बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि आज उपनिरीक्षक सौरभ यादव व विजयपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान देहरादून रोड स्थित बाबा निरंकारी सत्संग के पास से एक शातिर चोर रोबिन पुत्र प्रदीप सिंह निवासी कलालहटी थाना फतेहपुर को फर्जी नम्बर प्लेट लगी एक बाईक के साथ गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में दबोचे गये आरोपी रोबिन ने बताया कि बरामद बाईक उसने 30 हजार रूपये में वर्ष 2020 मंे खरीदी थी। बेचने वाले व्यक्ति ने उसे बताया था कि इस बाईक पर बैंक का लोन है इसलिए वह उसे सस्ती बेच रहा है। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो