
सहारनपुर। जिला व महानगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के दौरान मारे गए तीर्थ यात्रियों के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर इस मामले में उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा, महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में हुई यह दुर्घटना अत्यंत दुखदायी है। उन्होंने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार आज तक मृतकों की सूची जारी नहीं कर सकी। उन्होंने कहा कि जहां एक और प्रतिदिन सरकार कुंभ में स्नान करने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं का आंकड़ा देती है, वहीं दूसरी ओर इस भगदड़ में मारे गए सैकड़ो तीर्थ यात्रियों की लिस्ट भी जारी नहीं कर रही है। जिलाध्यक्ष ने प्रदेश सरकार की इस नीति की आलोचना करते हुए कहा कि लिस्ट जारी न होने की वजह से पीड़ित परिवारों को भयंकर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें यह ज्ञात ही नहीं कि उनके परिजन कहां और किस हाल में है, जिंदा भी है या भगदड़ की घटना में उनका निधन हो गया है। उन्होंने मृतकों की सूची के साथ-साथ महाकुंभ में लापता हुए लोगों को शीघ्र अति शीघ्र ढूंढे जाने की भी मांग की। प्रदर्शनकारियों में प्रदेश सचिव अशोक सैनी, पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी, पीसीसी सदस्य अक्षय चौधरी, जिला उपाध्यक्ष मनीष त्यागी, आरिफ खान, सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू, जिला कोषाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, गुलफाम अंसारी, इकराम खान, मौहम्मद इनाम, नसीब खान, रफत अब्बास, सतीश कश्यप, राजेश, राकेश वर्मा आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो