
सहारनपुर। फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट के तत्वावधान मंे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमंे 105 महिलाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
एफबीडी द्वारा जिला अस्पताल के ब्लड सैंटर में लगाये गये शिविर का उद्घाटन एडीएमई डॉ.अर्चना द्विवेदी, बीएसए कुमारी कोमल, एमओ आयुष डॉ.नीता यादव, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.नैना मिगलानी ने संयुक्त रूप से किया। शिविर को संबोधित करते हुए डॉ.अर्चना द्विवेदी ने कहा कि रक्तदान एक ऐसी महान सेवा है, जिसका कोई दूसरा विकल्प नहीं है। रक्तदान शिविर की महिला संयोजकों ने बताया कि रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता है। यह केवल एक स्वस्थ महिला एवं पुरुष के शरीर से ही प्राप्त किया जा सकता है। रक्तदान करने से रक्तदाता के खून की जाँच करके कुछ सम्भावित बीमारियांे का पता लगाया जा सकता है, जिससे समय रहते उनका इलाज किया जा सकंे।
संस्था अध्यक्ष पंकज कुमार पाँचाल ने बताया कि रक्तदान शिविर से जिले के सैकड़ो मरीजों को जीवनदान मिलेगा। इस दौरान ज्योति छाबड़ा, मोनिका रामपाल, सोनिया, शालिनी शर्मा, गुंजन मक्कड़, नीति गुप्ता, अन्नू, रीता गुप्ता, अर्पिता, रिद्धि, दीप शिखा, अनीता, लक्ष्मी, चंदा, उमा कश्यप, मंजू अरोड़ा, नीता, सुमन कालरा, सिमरन, एकता, शिप्रा, नेहा आदि ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो