
संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास महाराज ने दुनियां को मन चंगा का संदेश दिया/रोहित गौतम
सहारनपुर । जन्म मंच स्थित सभागार में एक दिवसीय संत सम्मेलन में भाजपा राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम मुख्य अथिति के रूप मे पहुंचे। कार्यक्रम में दुष्यंत कुमार गौतम ने बताया कि संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास महाराज जी ने दुनियां को मन चंगा का संदेश दिया गुरु महाराज जी ने हमेशा समता समानता एकता की बात की गुरु महाराज जी ने हमेशा कर्म का संदेश दिया। इस अवसर पर श्री गुरु रविदास सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित गौतम ने सबको एक होने का संदेश दिया तथा उन्होंने बताया कि रविदासीय समाज एक हो जाओ और गुरु महाराज जी की अमृतवाणी एवं ज्ञान दर्शन को प्राप्त करो। उन्होंने कहा कि गुरु महाराज जी ने बेगमपुरा का सपना साकार करने का संकल्प किया हैं जिसे हम सब को मिलकर पूरा करने का प्रयास करना है। इस अवसर पर कार्यक्रम में पूर्व विधायक जगपाल सिंह महापौर डॉ अजय कुमार सिंह, श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ पीठ के राष्ट्रीय सचिव राजवीर सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत सिंह आशीष ढींगरा ललित पालीवाल शिव कुमार पालीवाल सूर्य कुमार आदि मौजूद रहें।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो