न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। कांवड़ यात्रा मार्गो का आज नवागन्तुक जिलाधिकारी मनीष बंसल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने निरीक्षण किया तथा अधीनस्थ अधिकारियों को कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए हर संभव तैयारियों को पूर्ण करने के दिशा-निर्देश दिये।
विदित हो कि श्रावण मास के पहले दिन से ही हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व हिमाचल प्रदेश के शिव भक्त कांवड़ियें हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर सहारनपुर से होकर अपने गन्तव्य को जाते है, जिसके चलते कांवड़ यात्रा के मद्देनजर जनपद के कई मार्गो पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया जाता है। इसी के मद्देनजर आज जिलाधिकारी मनीष बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान, मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ.अर्चना द्विवेदी, उपजिलाधिकारी सदर युवराज सिंह ने आज थाना गागलहेड़ी क्षेत्रान्तर्गत काली नदी चौकी से लेकर सरसावा बाईपास मार्ग का निरीक्षण किया तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को समुचित दिशा-निर्देश दिये, ताकि कांवड़ियों को अपने गन्तव्य तक जाने के दौरान किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। इस दौरान लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो